बाढ़। अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के मकदुमपुर निवासी डॉ० विजयेंद्र कुमार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव पद पर मनोनीत किया गया। इस आशय का पत्र प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ जदयू के अध्यक्ष डॉ० एल०वी० सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान इन्हें सौंपा। मालूम हो कि ये यहां वर्षों से ग्रामीण चिकित्सक एवं जदयू कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं। इनके मनोनयन पर ग्रामीण चिकित्सक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इन्हें बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ० कौशलेंद्र कुमार डॉ० अशोक मेहता डॉ० राकेश कुमार डॉ० उमाशंकर पंडित डॉ० शशि भूषण डॉ० मुनचुन एवं राणा उदय सिंह मुन्ना आदि प्रमुख है। इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ० एल०वी० सिंह एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।और कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है। उस पर अपने पद एवं निष्ठा के साथ दिन-रात कार्य करते रहेंगे एवं खरा उतरने का प्रयास करेंगे।