बाढ़। संत मैरी इंस्टीट्यूट के प्रांगण में दर्शन साइन पेंटिंग क्लास के द्वारा पेंटिंग का प्रदर्शनी और अनुमंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों में सर्वश्रेष्ठ 10 को सम्मानित किया गया। बाढ़ अनुमंडल में एक अनुमंडल स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 205 बच्चों ने भाग लिया। सीनियर कैटेगरी में अंबिका वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अंजली सिंह द्वितीय और अनूप कश्यप तृतीय स्थान पर रहें। जूनियर कैटेगरी में आशीष यादव प्रथम स्थान, आदित्य कुमारी द्वितीय स्थान और अनु कुमारी तृतीय स्थान पर आए। सभी विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, पेंटिंग सामग्री एवं नगद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार का वितरण गौरव सिंह ने किया। इस दौरान आर्टिस्ट रवि रंजन, सौरव सर, आकाश, शेखर, सोनू सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!