पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक के पास स्थित किडज़ी स्कूल के निकट पटना से आये एक व्यक्ति विशाल मित्तल के गाड़ी से तीन असामाजिक तत्वों ने ड्राइवर को झांसा देकर बैग निकाल लिया। बताया जाता है कि बैग में चेकबुक, मोबाइल सहित कुछ जरूरी कागजात थे। तीनों अपराधकर्मियों का फोटो एवं वीडियो उसके पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इस बाबत अपराधकर्मियों को पकड़ने तथा उनपर उचित कार्रवाई करने हेतु विशाल मित्तल के द्वारा बाढ़ थाने में लिखित शिकायत की गई है। बाढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज को प्राप्त कर जांच पड़ताल में जुट गई है।