बाढ़। पटना डीडीसी के द्वारा ग्रामीण आवास सहायक के तबादले के आदेश का अनुपालन करने में पंडारक प्रखंड विकास पदाधिकारी अनदेखी कर रहे हैं, जिसकी वजह से कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार उप विकास आयुक्त के द्वारा पंडारक के आवास सहायक पप्पू कुमार का तबादला अथमलगोला प्रखंड में कर दिया गया है। वहीं अथमलगोला के आवास सहायक ज्ञान प्रकाश नारायण को नौबतपुर प्रखंड में स्थानांतरित कर दिया गया है। ज्ञान प्रकाश नारायण के स्थान पर पंडारक के आवास सहायक पप्पू कुमार की तैनाती की गई है।

उक्त आदेश 27 जनवरी को ही उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्गत किया गया है। कई दिन बीत जाने के बावजूद ग्रामीण आवास सहायक पप्पू कुमार ने योगदान नहीं किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंडारक प्रखंड में ग्रामीण आवास सहायक पप्पू कुमार के ऊपर आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगता रहा है। तबादला रोकने को लेकर आवास सहायक पप्पू कुमार के द्वारा पैरवी की जा रही है। बहरहाल उप विकास आयुक्त का आदेश को भी अधिकारियों ने ताक पर रख दिया है। जिससे अधिकारियों के कामकाज की शैली उजागर हो गई है।

आखिर 27 जनवरी से किसी पदाधिकारी ने तबादले के आदेश को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्य क्यों नहीं किया। ऐसे ही अधिकारियों के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। बिहार सरकार को ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की जरूरत है। हालांकि जब इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डीडीसी के आदेश के आलोक में फिलहाल तबादले पर रोक लगा दी गयी है इसीलिए योगदान पूर्ववत स्थान पर ही किया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!