पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेलछी प्रखंड अंतर्गत बेलछी पंचायत के हसपुरा गांव के दक्षिण इलाके में बनाए गए नए तालाब में मवेशी चारा चरने के दौरान 2 भैंस की आपस में भिड़ंत हो गई, इस दौरान एक भैंस 20 फीट गड्ढे तालाब में जा गिरा, जिससे मवेशी की मौत तालाब में ही हो गई। अशोक पासवान नामक पशुपालक ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग करते हुए एक लिखित शिकायत पदाधिकारी से किया है। इलाके के जिला पार्षद रविंद्र पासवान ने बताया कि मवेशी पालक बेहद गरीब है। सरकार को यथाशीघ्र मुआवजा देना चाहिए।

By LNB-9

error: Content is protected !!