पटना। आरआरबी और एनटीपीसी की परीक्षा को लेकर बिहार में मच रहे बवाल के बीच राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी घेरा है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ने का काम कर रहे हैं। जो छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ने का काम करते हैं नीतीश कुमार उन्हें पिटवाते हैं। हमें लगता हैं कि इसमें केंद्र सरकार का घोटाला है। बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्रालय ने बताया है कि नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए हाई-पावर कमेटी गठित कर दी गई है। रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) दीपक पीटर की अध्यक्षता में ये कमेटी काम करेगी। इसके साथ-साथ मंत्रालय ने एक ईमेल आईडी भी जारी की है। मंत्रालय ने छात्रों से इस आईडी पर मेल के जरिए अपने सुझाव और शिकायतें भेजने को कहा है। इस बीच परीक्षा की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी बुलाई है।

रेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि एमटीपीसी परीक्षा अनियमितताओं की जांच के लिए एक हाई-पावर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में सीनियर अफसरों को रखा गया है। कमेटी आपत्तियों की जांच कर चार मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। रेलवे ने उम्मीदवारों से शिकायतों और सुझाव भी मांगे हैं। छात्र अपनी चिंताएं और सुझाव 16 फरवरी तक ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। कमेटी इन चिंताओं की जांच कर चार मार्च तक अपनी रिपोर्ट दे देगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!