बाढ़ के भटगांव पंचायत के दलिसमनचक गाँव में शनिवार को गेंहू के पक चुके फसल में आग लग जाने से फसलें नष्ट हो गईं, जिससे हजारों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गेहूं के खेत में आग लगते ही स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग बुझाने की समुचित व्यवस्था और पानी नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं किया जा सका। देखते ही देखते डेढ़-दो बीघा में आग फैल गयी और फसल जलकर खाक हो गयी। अगर स्थानीय लोगों द्वारा समय पर अग्निशमन दस्ते को सूचना दी जाती, तो शायद फसल को बचाया जा सकता था। खेत के मालिक राम पदारथ यादव ने बताया कि उसकी सालभर की कमाई पलभर में खत्म हो गयी। इस बाबत उसने बाढ़ के अंचल कार्यालय से मुआवजे की मांग करने की भी बात कही है।