हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार होली के मद्देनजर शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के दृष्टिकोण से बाढ़ पुलिस एक बार फिर से सख्त हो गई है। मंगलवार को बाढ़ पुलिस के द्वारा बाढ़ के कई जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हसनचक से 30 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी हैं। वहीं गैस गोदाम के पास स्थित बिंद टोली से 20 लीटर शराब जब्त किया गया, जबकि शराब कारोबारी अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि सहरी गांव, उमानाथ तथा सती स्थान में भी शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। शहरी गांव में छापेमारी के दौरान जुआ खेलते और शराब के नशे में सुनील दास और अनिल दास नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि सादिकपुर गांव निवासी साधु शरण नामक व्यक्ति को शराब के नशे में जेल भेजने का काम किया गया।