बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। चोर पुलिस को चकमा देकर अक्सर बंद घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरियां कर ले जाते है, जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पहले तो चोर रात में चोरी करने का काम कर रहे थे। लेकिन अब उनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे बेखौफ होकर दिन-दहाड़े घर में घुसकर चोरी करना शुरू कर दिए हैं। बाढ़ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में बने जीएनएम क्वाटर में शनिवार को दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
बताया जाता है कि जीएनएम प्रेमलता कुमारी किसी की शादी में घर से बाहर गई हुई थी। घर बंद था और दरवाजे पर ताला लगा था। तभी चोरों ने घर के दरवाजे में लगे ताले को काटकर घर के अंदर दाखिल हो गए और कई लाख के जेवर तथा नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई की शादी में गई थी, लेकिन आज सुबह फोन आया कि क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है और आपके घर में चोरी हो गई है। यह सुनकर जब वह वापस घर पर आई, तो उन्होंने देखा कि उसकी ज्वेलरी और नकद रुपए गायब हैं। चोर वे सब लेकर फरार हो गए। वह बताती है कि पुलिस को सूचना देने के बाद घंटों इंतजार करना पड़ा जिससे परिजन आक्रोशित भी थे। हैरत की बात है कि दिनभर भीड़ भाड़ वाले जगह एवं घनी आबादी के बावजूद दिनदहाड़े इस तरह की भीषण चोरी की घटना घटित होना कई सवालों को पैदा करता है। पिछले कुछ दिनों में बाढ़ थाना क्षेत्र में कई चोरियां हुई है। लेकिन पुलिस उसका उद्भेदन करने में नाकाम रही है और अभी तक चोरों के पकड़ने में असफल रही है।