पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सभापति पद के उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ अपने अपने पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया। एक ओर जहां भूतपूर्व मुख्य पार्षद विनय कुमार ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार हेतु नगर के कई वार्डों का दौरा किया। वहीं निवर्तमान मुख्य पार्षद राजीव कुमार चुन्ना ने भी अपने समर्थकों के साथ नगर परिषद क्षेत्र में कई वार्डों में जा जाकर जनता से अपने लिए वोट की अपील की। वहीं दूसरी तरफ इंजीनियर बृजनंदन प्रसाद, सभापति पद के लिए जनता के बीच घूमकर वोट मांगे, तो संजय कुमार उर्फ गाय माता ने भी अपने समर्थकों के हुजूम के साथ कई वार्डों में घूम-घूम कर जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। नगर परिषद बाढ़ के चुनाव में यह देखा जा रहा है कि मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। परंतु अभी से किसके सिर पर सजेगा जीत का सेहरा और कौन हार जायेंगे बाजी? यह कहना जल्दबाजी होगी। यह तो 10 अक्टूबर के मतदान के बाद 12 अक्टूबर को जब मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किए जायेंगे, तब ही पता चल पाएगा। फिलहाल सभी उम्मीदवार चुनावी माहौल में रंग चुके है और जोर शोर से अपना-अपना प्रचार करने में लगे हुए है।

By LNB-9

error: Content is protected !!