पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। अथमगोला थाना परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार,अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पुजा से संबंधित शान्ति समिती की बैठक हुई।
इस मौक़े पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार साहित अन्य थानाधिकारी भी मौजूद रहें। बीडियो ने बताया की प्रशासनिक निर्देशों के अनुरूप दुर्गा पूजन करना है। वहीं सी ओ अर्पणा कुमारी ने कहा की सभी पुजा समितियों को लाइसेंस लेने के साथ ही प्रशासनिक निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की किसी तरह की विधि व्यवस्था का खतरा उत्पन्न होने पर स्थनीय पुलीस सजग रहेगी। इसीलिए किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देते हुए महापर्व का सपरिवार आनंद लें। अथमलगोला प्रशासन आपके साथ है।