बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, बाढ़ अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह सहित सभी अंचल के अधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बाढ़ अनुमंडल के अंदर आने वाले सभी थाने के थाना प्रभारी तथा कर्मी उपस्थित हुए। इस बैठक में दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर कई बातों पर चर्चा की गई। दुर्गा पूजा के पंडालों में आयोजकों को कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए खास निर्देश जारी किए गए हैं। इस बाबत थानों के सभी अध्यक्षों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। लफूओं और मनचले उचक्कों पर खास निगरानी की बात की गई है। इस अहम बैठक में सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बाढ़ के प्रमुख दुर्गा मंदिर के पंडालों में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की बात कही गयी। ताकि समाज में टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका दिया जा सके। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दुर्गा पूजा में प्रत्येक दुकानदारों को मास्क लगाना एवं सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है। जो दुकानदार इस नियम की अवहेलना करते पाए जाएंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया कि दुर्गा पूजा त्यौहार में टीका प्राप्त लोग ही जाएंगे। जिन्होंने टीका नहीं लिया है, वो पूजा-पंडालों में लगाए गए तत्कालीन टीका केंद्रों पर जाकर टीका ले सकते हैं। इस बाबत कड़ी निगरानी रखने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अब सवाल यह उत्पन्न होता है कि दुर्गा पूजा के मेले में यह कैसे पता चलेगा कि कौन व्यक्ति टीका लेकर घूम रहा है और कौन बिना टीका वाला? इसको लेकर संभव है कि प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी