पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नशाबंदी के बावजूद भी मोहम्मदपुर गांव के राजीव कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में उधम मचाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना के दरोगा आर० के० चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में राहगीरों से राहजनी कर रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत के तहत शराब पीने की पुष्टि हो जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। राजीव ने दूसरी बार शराब पीकर उधम मचाने का काम किया था।
25 पुड़िया गाँजा के साथ एक व्यक्ति मसूद बिगहा से गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ बाढ़ थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि मसूद बिगहा मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा घूम-घूम कर गांजा बेचने का काम किया जा रहा है और लंबे समय से वह गांजा बेचने का काम कर रहा था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए गाँजा बेचते हुए रंगे हाथ विजय कुमार नामक शख्स को 25 पुड़िया गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार के दिन उसे जेल भेज दिया गया।