बाढ़। पंडारक प्रखंड की पुलिस ने रविवार की रात एक युवक को देसी कट्टा एवं .315 बोर का 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ पंडारक थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान रात्रि में छापामारी की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के सरहन गांव के पास कुछ अपराधी सक्रिय हैं, तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है।

सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरहन के नवनिर्मित फोर लेन सड़क के पास पुलिस पहुंची। वहां पर खड़ा एक यूवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सिंटू कुमार उर्फ प्रकाश कुमार बताया जो कि पंडारक थाना क्षेत्र का सरहन गांव के निवासी कामेश्वर राय का पुत्र बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय सिंटू कुमार उर्फ प्रकाश कुमार एक अपराधी प्रवृत्ति का आदमी है। फिलहाल इसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!