सोनपुर, बिहार। सारण के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक में 12 बदमाशों ने दिन दहाड़े बैंक से 12 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने दहशत फैलाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की तथा दो होम गार्ड के जवानों को गोली भी मार दी, एक को गोली सिर में मारी गई जिससे उसकी मौत हो गई है, वहीं दूसरे जवान को गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है तथा छानबीन में जुट गई है। लूटी गई रकम फिलहाल 12 लाख बताई जा रही है। यह घटना सोनपुर में डीआरएम ऑफिस के पास की पीएनबी ब्रांच की है।

बैंक में मौजूद महिला कर्मी

बैंक में मौजूद एक महिला कर्मी के अनुसार गुरुवार के दिन करीब 12:30 बजे 11 से 12 की संख्या में अपराधी आए। मौके पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है तथा चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल है तथा पुलिस इलाके की नाकाबंदी कर मामले के छानबीन में जुट गई है। मौके पर सारण के एसपी गौरव मंगला भी पहुंचे है।

पुलिस ने सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। मारे गए गार्ड की पहचान 55 साल के महेश शाह के रूप में हुई है, वहीं दूसरे जवान का नाम नरेश राय है। दोनो सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक गांव के रहने वाले है।

By LNB-9

error: Content is protected !!