बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर के श्रीमति राधिका देवी +2 उच्च विद्यालय, दर्वेभदौर में आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह सह मिलन समारोह का बीती रात रविवार को धूमधाम से समापन किया गया। समारोह के दूसरे दिन आयोजक युवा लोकगायक मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर दर्जन भर कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से की गयी तथा उसके बाद बेहतरीन ग़ज़ल, गीत और लोकगीतों के मिश्रित प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गया।

गायक कलाकारों में अंजली भारती, जाह्नवी निवास, नेहा सिंह, विकास, वासुदेव, पप्पू, अजित रंजन ने अपनी गायिकी का जलवा बिखेरकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर नालवादक मनोज, तबलावादक राजू, ऑर्गनवादक चन्दन, बैंजो वादक चंद्रकांत, आदि ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संगीत में जान दाल दी। इस अवसर पर शीलभद्र शर्मा, ललन कुमार, अनुज रजक, सतीश शांडिल्य तथा प्रो० रामनिवास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!