बाढ़। बाढ़ प्रखंड के धनावां मुबारकपुर पंचायत में 13 फरवरी को दो पक्षों के बीच शशि पांडे के आवास पर आपसी विवाद का समझौता करा दिया गया। विदित हो कि दोनों पक्षों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था, जिससे मारपीट तक की नौबत आ गयी थी। यह विवाद ग्रामीण आवास सहायक राजेश चौधरी प्रथम पक्ष तथा द्वितीय पक्ष नीरज सिंह, धीरज सिंह (पिता- बलराम सिंह) एवं सुनील सिंह (पिता- हरिनंदन सिंह) के बीच आपसी विवाद हो गया था जिसको लेकर बाढ़ थाना में अग्रेतर कार्रवाई हेतु आवेदन पत्र दिया गया था, लेकिन दोनों के बीच अब आपसी समझौता हो जाने के फलस्वरूप कोई विवाद नही रहा।
अब अगर भविष्य में किसी प्रकार का विवाद दोनों के बीच उत्पन्न होता है तो या घटना की पुनरावृत्ति होती है तो थाना स्तर से एकपक्षीय कार्रवाई की जा सकती है। दोनों पक्षों ने मिलकर एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है और भविष्य में इस प्रकार की घटना को न दोहराने की बात कही है।