पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के बनारसी घाट इलाके में दो पक्षों के बीच मवेशी को लेकर कहासुनी हो गयी। एक पक्ष का आरोप था कि दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा मवेशी को पीटा गया, जिसके चलते मवेशी की मौत हो गई, जिसको लेकर बाढ़ थाने में लिखित शिकायत भी की गई है।
घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने मवेशी से मारपीट करने वाले लोगों की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, जिसमें एक युवक और उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बदले के भाव से बाढ़ बाजार चौक पर वह करीब आधे घंटे तक अपने समर्थकों को फोन करके बुलाता रहा। इस दौरान लहूलुहान हालत में लोगों ने कई बार उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने की नसीहत दी, लेकिन युवक मारपीट के मूड में था। वहीं युवक बार-बार दूसरे पक्ष को शराब माफिया बता रहा था। हालांकि इस तरह की घटना के बावजूद भी पुलिस कहीं नजर नहीं आई।