बाढ़ थाना से महज 200 गज की दूरी पर शाह सलेमपुर मोहल्ला में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि झगड़ा बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद से शुरू हुआ जो बाद में बड़ों के बीच झगड़े का कारण बना। इस झगड़े में महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के ऊपर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, मारपीट की घटना में एक पक्ष के 30 वर्षीय संजू देवी और 23 वर्षीय संजीत केवट मैं दूसरे पक्ष के 14 वर्षीय सुमित कुमार 16 वर्षीय कंचन कुमारी 30 वर्षीय कविता देवी और 18 वर्षीय गुड़िया कुमारी जख्मी हो गए। दोनों पक्ष के द्वारा बाढ़ थाना में एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत आवेदन दी गई है। वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ चल रही हैं वही मोहल्ले के कुछ लोग सुलह कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं।