पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के जगमालचक गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गली में कुछ लड़के मोबाइल पर गाना बजा रहे थे। इसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और कई लोग घायल हो गए। विपिन कुमार, रंजीत पासवान, डोली देवी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। दोनों पक्ष के मारपीट के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति है। थानाध्यक्ष ने निवास कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत दी गई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।