पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव के पास स्थित एनएच-31 पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। इलाज के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर है। पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइक में टक्कर होने से दो युवक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के रहने वाले संतोष कुमार और बाढ़ थाना क्षेत्र के साह सलेमपुर के रहने वाले पिंटू कुमार जख्मी हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।