silhouette photo of womanPhoto by Engin Akyurt on <a href="https://www.pexels.com/photo/silhouette-photo-of-woman-1446948/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़ थाना क्षेत्र के पंचशील नगर इलाके में अचानक चार युवक की तबीयत बिगड़ गई खाने-पीने के दौरान तबीयत बिगड़ने की बात बताई जाती है, जिसमें शिक्षक दीनबंधु कुमार उर्फ डब्लू और विकी कुमार नामक युवक की मौत हो गई। हालांकि डब्लू का दाह संस्कार तो करा दिया गया लेकिन विक्की की मौत पटना ले जाने के दौरान हुई। लिहाजा पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। वहीं दो लोग अभी भी बीमार हैं। पीरबहोर थाना की पुलिस बाढ़ हॉस्पिटल कर्मियों से भी बातचीत करने का काम किया है। मामले को लेकर प्रशासन भीतर ही भीतर छानबीन करने में जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!