रीना देवी

बाढ़ अनुमंडल बख्तियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत के सभी पदों के चुनाव हेतु 29 नवंबर को मतदान कराए गए थे, जिसकी मतगणना बुधवार को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज, बाढ़ के मैदान में की जा रही थी। मतगणना का कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा था कि देर शाम तक मतगणना होती रही। विदित हो कि बख्तियारपुर प्रखंड में कुल 16 पंचायत हैं। समाचार लिखे जाने तक ग्राम पंचायत डोमा के परिणाम प्राप्त नहीं हुए। लेकिन जिन पंचायतों के परिणाम आ चुके हैं, उनमें से अलीपुर बिहटा ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए उषा देवी, करनौती पंचायत से नीलम देवी, काला दियारा पंचायत से किरण देवी, घांघ पंचायत से कौशल्या देवी, घोसवरी पंचायत से धुरखेली सिंह, चंपापुर पंचायत समिति धर्मशिला देवी, चिरैया रूपस पंचायत से रिंकू देवी, ग्राम पंचायत मझौली से कुंदन कुमार, ग्राम पंचायत मिसी से दुलारी देवी, ग्राम पंचायत मोगलपुरा से विनय भुषण कुमार, ग्राम पंचायत रूपस महाजी से नथुनी महतो, ग्राम पंचायत विधिपुर नरौली से रीना देवी, ग्राम पंचायत सतभैया रामनगर से सुनील कुमार, ग्राम पंचायत हरदासपुर दियारा से मनोज कुमार, ग्राम पंचायत हिदायतपुर सैदपुर से जानकी मांझी निर्वाचित घोषित किये गए।सबसे ज्यादा मत के अंतर से जीतने वाली उम्मीदवार धर्मशिला देवी अधिकतम 2098 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया। वहीं रीना देवी दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1777 वोट से हराकर विधिपुर नरौली पंचायत के मुखिया पर काबिज़ हुई। जबकि सबसे कम मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वाली मुखिया मिसी पंचायत की दुलारी देवी है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को मात्र 54 वोट से हराया।

By LNB-9

error: Content is protected !!