बाढ़। गुलाबो साइक्लोन ने भले ही चारो ओर आतंक फैलाया हो और लोगों का जीना दुश्वार कर दिया हो, लेकिन बाढ़ के किसान हथिया नक्षत्र में लगातार मूसलाधार बारिश से काफी खुश नज़र आ रहें हैं। उन्हें लगने लगा है कि हथिया नक्षत्र ने मॉनसून का साथ देते हुए सोना बरसाने का काम कर रहे है। किसानों को इस बात की खुशी है कि इस साल धान की फसल अच्छी होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ किसानों का यह भी कहना है कि यदि यह वर्षा अगले दो-चार दिनों तक और होती रही तो फसल को बेहद नुकसान भी हो सकता है। पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्षा की समुचित मात्रा ही धान की फसल के लिए लाभकारी है। अब जो वर्षा होगी वह हानिकारक होगा। उन्होंने कहा कि बेढना पश्चिमी पंचायत बाढ़ प्रखंड का धान का कटोरा कहलाता है, लेकिन अधिकतर खेत फोरलेन इलाके में है, जहां पर फोरलेन का निर्माण हो रहा है और फोरलेन के अधिकारियों के द्वारा पुलिया के बंद कर देने से पानी खेत में ज्यादा जमा हो गया है। यदि समय रहते पानी को नहीं काटा गया तो किसान खुद जेसीबी ले जाकर पानी काटने का काम करेंगे। इसके लिए कई बार उन्होंने अधिकारियों से भी इसकी लिखित शिकायत की है। लेकिन आज तक उनके खेत को डूबने से नहीं बचाया गया, जिसको लेकर किसानों में नाराजगी भी है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!