बाढ़। मोकामा के एक्सिस बैंक में धोखाधड़ी का एक मामला उजागर हुआ है। धोखाधड़ी के इस मामले में सहायक मैनेजर मो० हसनैन को ग्राहक के खाते से अवैध तरीके से निकासी, एकाउंट में छेड़छाड़ एवं धोखाधड़ी के मामले में मोकामा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मरांची निवासी रामप्रवेश कुमार के एकाउंट से बार-बार पैसा कट जाने पर उन्होंने एक्सिस बैंक के मैनेजर से शिकायत की, लेकिन मैनेजर ने टाल-बटोल की नीति अपनाते हुए शिकायत को अनसुना कर रहा था और बार-बार भगा दिया जा रहा था।

थक-हारकर पीड़ित रामप्रवेश कुमार मोकामा पुलिस के शरण में गए और उन्होंने लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने जब अनुसंधान प्रारंभ किया तो पाया कि उनके एकाउंट में भारी हेरा-फेरी की गई है। बिना ग्राहक की अनुमति के उनके एकाउंट पर 5 लाख रुपये का लोन सैंक्शन कर दिया गया और पैसे की निकासी भी कर ली गयी। रामप्रवेश के एकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी बदल दिया गया था। मोकामा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजनंदन ने बताया कि मैनेजर मो० हसनैन ने अपनी पत्नी का मो० नंबर रामप्रवेश के एकाउंट से लिंक कर दिया था।

लिंक कर एक डेबिट कार्ड निकलवाने के बाद उसने 5 लाख का लोन भी सैंक्शन कर दिया और बाद में उस डेबिट कार्ड के माध्यम से अवैध तरीके से सारे पैसे निकाल लिए गए। अनुसंधान में पाया गया कि लखीसराय और बाढ़ के एटीएम से पैसे की निकासी की गई। जब सारे साक्ष्य पुलिस को मिल गए तो मंगलवार को मो० हसनैन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!