पटना: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक तरफ पूरा विश्व नए साल के जश्न में हर्षोल्लास के साथ डूबा हुआ था तो वहीं बेगूसराय की एक बेटी कुछ हैवानों का शिकार बनने के बाद जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रही थी. एनएचआरसी ने कैदी मौत मामले में डॉक्टरों की कथित लापरवाही पर बिहार सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

जानकारी के मुताबिक, डंडारी थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा को आरोपी ने शनिवार शाम 6 बजे के करीब नए साल का गिफ्ट देने के बहाने बुलाया और फिर अपने कुछ साथियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब वह नाकाम रहा तो लड़की को चाकू से गोदकर फरार हो गया. सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने लड़की को तड़पने देखा तो उनके होश उड़ गए. किसी तरह से उन्होंने इसकी सूचना लड़की के घरवालों दी.

जिसके बाद घटनास्थल पर पीड़िता के घरवाले पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. जहां पीड़िता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. अभी तक उसे होश नहीं आया है. परिवार का आरोप है कि छात्रा को सात से आठ बार चाकू मारा गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए जा रहे है.

By LNB-9

error: Content is protected !!