पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ नगर परिषद के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके करीब आधा दर्जन चलंत शौचालय की खरीद की गई थी, इतना ही नहीं लाखों रुपए खर्च करके हर जगह-जगह पर यूरिनल पॉइंट लगाया भी गया, लेकिन साल गुजारने के साथ ही सारे के सारे सिस्टम कबाड़ में तब्दील हो गए। चलंत शौचालय को पोस्ट ऑफिस गंगा घाट के किनारे कबाड़ की तरह रख दिया गया है, जिसका उपयोग आम लोगों के लिए नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और स्थानीय जनता टैक्स से खरीदे गए सामान को बर्बाद किए जाने पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और चुने गए जनप्रतिनिधि भी जुबान बंद कर रखे हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!