बाढ़। शनिवार को नगर परिषद बाढ़ के द्वारा कई वार्डों में गरीब, असहाय एवं बुजुर्गों के बीच कम्बल वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन राजीव कुमार चुन्ना, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा, वार्ड पार्षद कविता सिन्हा, समाजसेवी राजीव कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में गरीब लोग कम्बल लेने पहुंचे। कंबल वितरण का कार्यक्रम वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 18 सहित कई वार्डों में किया जा रहा हैं।
कंबल वितरण कार्यक्रम के मद्देनजर योजनाओं की बात करते हुए नगर अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से नगर परिषद के द्वारा इस प्रकार का काम नहीं किया गया था, परंतु इस बार नगर परिषद की बैठक में कंबल वितरण योजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि यह जनता के टैक्स का ही पैसा है, जिसका कुछ अंश जनता के बीच कंबल के रूप में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो बाकी के बचे वार्ड हैं, उन वार्डों में भी जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया जाएगा। गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद के द्वारा उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है और जरूरतमंद लोगों ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर की।