बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या-19 के मच्छरहट्टा गली में नाला निर्माण में जुड़े मजदूरों को स्थानीय कुछ बदमाशों के द्वारा मारपीट की गई। मारपीट की घटना में चार मजदूर जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बाबत एक लिखित शिकायत बाढ़ थाना में की गई है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रास्ते पर कीचड़ हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच में कहा-सुनी हुई। उसके बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!