बाढ़ नगर परिषद के द्वारा नगर के 27 वार्डों में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का काम 2 दिनों से जारी है। नगर अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना ने बताया कि सभी वार्ड के वार्ड पार्षदों को एक सूची बनाने को कहा गया है, जिसमें मोहल्ले के गरीब एवं असहाय विधवा लोगों की सूची बनाकर उन्हें समर्पित किया गया है, जिसे नगर परिषद बुलवाकर उन्हें कंबल वितरण किया जा रहा है। नगर परिषद के द्वारा कुल 3200 कंबल मंगवाए गए हैं और उसे हर बातों में बांटकर गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा की जा रही है। इस मौके पर संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद और अन्य समाजसेवी लोग उपस्थित थे।