पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बूढ़ा उद्दीन चक गांव के घनी आबादी के लोग हर दिन रेलवे नियमों के उल्लंघन करते हुए खड़ी ट्रेन के नीचे से होकर आना-जाना करते हैं। हद तो तब हो जाती है, जब सुबह विद्यालय जाने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चे रेलवे लाइन के पास पहुंचते हैं, तो प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 पर माल गाड़ी की बोगी लगी हुई रहती है। उस वक्त नन्हे-मुन्ने बच्चों को दो ट्रेनों के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। एक तरफ प्लेटफार्म संख्या एक से ट्रेन खुलने की सूचना दी जाती है, लेकिन बिना अभिभावक के छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान को खतरे में डालकर ट्रेन के नीचे से होकर गुजरते हैं।

वहीं आरपीएफ का आउटपोस्ट होने के बावजूद भी लोगों को रोका-टोका नहीं जाता है, जिसके चलते अक्सर यहां लोगों की ट्रेन से कट जाने के बाद मौत हो जाती है और रेलवे को हाय तौबा का सामना करना पड़ता है। इलाके के लोग ने कई बार ऊपरी पुल की मांग की।लेकिन ऊपरी पुल का निर्माण भी कछुआ गति से चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे पुल का निर्माण पूर्वी छोर पर होना चाहिए था लेकिन प्लेटफार्म के मध्य में कराए जाने का चलते इसका फायदा ग्रामीणों को नहीं होगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!