बाढ़। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना लाखों लाख की लागत से लगा तो दिया गया लेकिन आज इलाके के लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ताजा मामला बाढ़ प्रखंड के भटगांव पंचायत के वार्ड संख्या-04/08/ और एक ग्यारह का है, जहां विद्युत आपूर्ति की समस्या और विद्युत विभाग को बिल अदा नहीं किए जाने को लेकर नल-जल योजना बंद है। करीब 1 सप्ताह से यहां के लोगों को पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या 15 में नल जल योजना के नाम पर करीब 14 लाख 53 हज़ार रु की पूरी निकासी हो तो गई है, परंतु आज तक ना तो वहां टावर बनाया गया है और ना ही टंकी की व्यवस्था की गई है। इलाके के लोग काफी परेशान हैं जबकि योजना की सारी राशि निकल चुकी है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत आने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी। फिलहाल इलाके के लोगों को यथा शीघ्र पेयजल की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जा रहा है।