बाढ़। बाढ़ में कई स्थानों पर बिहार सरकार की चलाई गई नल-जल योजना फिसड्डी साबित हो रही है। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के तहत कई वार्डों में बोरिंग लगाकर जनता को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए एक मुहिम चलाई गई थी लेकिन वर्तमान में बोरिंग तो नजर आता है लेकिन कई समस्याओं के कारण जनता को उससे लाभ नहीं मिल पा रहा है। बाढ़ के वार्ड सं० 24 में स्थानीय लोग पानी के लिए हाहाकार मचा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 महीनों से पानी के लिए जनता त्राहि-त्राहि रही है। लोग दूसरे जगहों से पीने के लिए पानी ला रहें हैं।
इस बाबत जब बाढ़ के पीएचइडी के एसडीओ से मिलने के लिए पहुंचे तो कार्यालय में ताला बंद पाया गया। वहां के एक स्टाफ़ शम्भू सिंह से मुलाकात हुई, जिन्होंने बताया कि कई वार्ड नगर परिषद के अंतर्गत आता है और विद्युत विभाग द्वारा नगर परिषद पर बिजली बिल बकाया रहने के कारण बिजली विभाग के द्वारा बोरिंग का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। समस्या चाहे जो भी हो, उसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ता है।