पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार के द्वारा नई अनुरक्षण नीति के तहत बाढ़ प्रखंड कार्यालय से दक्षिण की ओर बनी सड़क का बाढ़ विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने उद्घाटन कर जनता के लिए समर्पित कर दिया। बता दें कि 31 लाख 92 हजार 520 रुपए की राशि से बनने वाली यह सड़क स्थानीय आम जनता के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर संवेदक हिमांशु कुमार, पार्षद राजेश कुमार उर्फ राजू तेली, रंजन सिंह, हरी नारायण प्रधान सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।