बाढ़। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ व्रत की शुरुआत नहाए-खाए के साथ ही हो गयी है। बाढ़ के सभी गंगा के घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ देखी गई। नहाए खाए के दिन छठ व्रती गंगा में स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा कर घरों में स्वच्छतापूर्वक भोजन बनाकर व्रतियों के द्वारा ग्रहण किया जाता है।

बताते चलें कि चार दिवसीय छठ व्रत का आज पहला दिन है। 6 अप्रैल को लोहंडा, 7 को अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य यानी पहली अर्घ्य तथा 8 अप्रैल को उदित सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह व्रत संपन्न होगा। चौथे दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण करके अपना व्रत तोड़ती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!