पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित मोहल्ला में बुधवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया, जिसकी सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए बाढ़ के एएसपी भारत सोनी ने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता की मां ने बाढ़ थाने में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसके आधार कर थाना कांड संख्या- 248/23, भारतीय दण्ड विधान धारा 376/120 बी तथा एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। उसके बाद गठित टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के अंदर अभियुक्त मोहम्मद इकबाल आलम उर्फ समीर, जो मसूद बिगहा पानी टंकी के पास, थाना-बाढ़, जिला-पटना का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल के क्रम में नाबालिग बच्ची तथा उसकी चचेरी बहन को अपने साथ बहला-फुसलाकर दर्जी के यहां से कपड़ा लेने के बहाने होटल राजदरबार ले गई, जहां अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहम्मद इकबाल आलम उर्फ समीर को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने में सहयोग की। इस बाबत इस लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रदीप कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने के लिए एएसपी भारत सोनी ने उनकी प्रशंसा की। उन्होंने बाढ़ के होटलों में इस तरह के कार्यों को प्रश्रय देने की घटना को बेहद चिंताजनक एवं शर्मनाक बताया।

By LNB-9

error: Content is protected !!