पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भदौर थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला ने मध्य विद्यालय खुशहालचक के संस्कृत शिक्षक पर उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्रा की माँ द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि उसकी पुत्री नौ अप्रैल को दिन के करीब 11 बजे घर से बिना किसी को बताए निकल गई और फिर वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान उसे जानकारी मिली कि उसकी पुत्री को विद्यालय के ही बीपीएससी शिक्षित संस्कृत शिक्षक सोनू कुमार ने अगवा कर लिया है।

पीड़िता जब विद्यालय पहुंची तो वहाँ बताया गया कि संबंधित शिक्षक नौ अप्रैल को दो दिन की छुट्टी लेकर गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!