बाढ़ । थाना से महज 50 गज की दूरी पर एक प्राइवेट महिला कंपाउंडर की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला उजागर हुआ है। बताया जाता है कि रितेश कुमार नामक 20 वर्षीय युवक महिला कंपाउंडर की नाबालिग बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस बावत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी बाढ़ थाना में दर्ज कराई गई है पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहकर्मी आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता बच्ची का बाढ़ अनुमंडल अस्पताल मेडिकल कराए जाने के बाद पीड़ित लड़की के मां के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि 2 दिन पूर्व बाहर में पढ़ाई कर छुट्टी में अपने घर छठ पूजा के अवसर पर आई थी। आने के बाद नाबालिक लड़की के माँ के साथ में काम करने वाला कंपाउंडर ने लड़की को अकेला पाकर हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया था। लड़की की मांग पर इसकी लिखित शिकायत बाढ़ थाना में दर्ज कराई थी ।थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी कंपाउंडर ने अपराध कबूल करते हुए पुलिस के सामने सच्चाई बयान किया है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।