पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र के अहरामा गांव में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची से छेड़खानी मामले में गांव के ही वाल्मीकि उर्फ लखु रविदास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसके खिलाफ पोकसो (POCSO) एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बालिका के पिता के द्वारा इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है, जिसमें नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में पुलिस आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। लेकिन अभी वह गांव छोड़कर भागा हुआ है।

By LNB-9

error: Content is protected !!