बाढ़ अनुमंडल के 7 प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा भरने का काम चल रहा है। नामांकन पर्चा भरे जाने के दौरान नामांकन केंद्रों पर सरकार द्वारा धारा 144 लगाई गई है, लेकिन नामांकन केंद्रों पर इसकी खुलेआम अवहेलना की जा रही है। प्रत्याशियों के साथ सैकड़ों और हजारों की संख्या में आने वाले लोगों की केंद्रों पर भीड़ हो जाती है, इसलिए नामांकन केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देश का भी पालन नहीं हो रहा है, ना ही आचार संहिता का पालन हो रहा है। प्रत्याशी सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ नियमों की अवहेलना करते हुए नामांकन कराने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। प्रत्याशियों के साथ वाहनों का एक लंबा काफिला होता है जो आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। इन गाड़ियों के चलते केंद्रों के आसपास पूरे इलाके में जाम की स्थिति बन जाती है। सुबह 9:00 बजे से लेकर संध्या के 5:00 बजे तक एन०एक०31 पर चलना मुश्किल हो जाता है। आवश्यक कार्य हेतु आने जाने वाले लोगों एवं विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ता है साथ ही दूर-दराज से आने वाले यात्री भी जाम में फसकर भी मुश्किल में पड़ जाते हैं। कभी-कभी  स्थिति ऐसी बन जाती है कि जाम में एंबुलेंस का निकलना मुश्किल हो जाता है। बीमार लोगों की जान सांसत में पड़ जाती है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन प्रयास तो करती है, लेकिन प्रशासन की सारी व्यवस्था असफल रहती है। आम लोग ऐसी स्थिति में खुद को असहाय महसूस करते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!