बाढ़। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बाढ़ में गुरुवार से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ किया गया। नाम निर्देशन में प्रत्याशियों के साथ आये लोगों की भीड़ से घंटों एन०एच० 31 पर जाम की स्थिति देखी गई। गुरुवार को नॉमिनेशन का कार्य प्रारंभ होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अपने अपने चहेते प्रत्याशियों के साथ उपस्थित हो गए। नॉमिनेशन कराकर वापस लौटते समय लोग अपने प्रत्याशियों के गले में माला पहनाकर पैदल सड़कों पर जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे, जिसके कारण यातायात बाधित होती रही। इस अवसर पर प्रशासन की टीम भी बड़ी संख्या में जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रयास में लगी रही। लेकिन जाम वाली स्थिति थोड़ी-थोड़ी देर पर वापस पैदा हो जाती थी। जाम की यह स्थिति पूर्वी मलाही से लेकर भुवनेश्वरी चौक तक बनी रही। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।