बाढ़। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना आवश्यक है, लेकिन बाढ़ तथा पंडारक प्रखंड कार्यालय के पास कोविड-19 के नियमों की धज्जियाँ उड़ते देखी गई। नाम निर्देशन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के साथ सैंकड़ो की संख्या में लोग बिना मास्क के देखे गए। इससे यही पता चलता है कि सरकार एवं प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी आम लोग अभी तक जागरूक नही हुए है। भीड़ में न तो किसी के चेहरे पर मास्क दिख रही थी, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। हालांकि निर्वाचन आयोग के द्वारा कम संख्या में नाम-निर्देशन के लिए कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है। लेकिन कहीं भी इसका पालन करते हुए किसी को नहीं देखा गया। विदित हो कि बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड में आठवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नाम-निर्देशन का कार्य जारी है।