नालंदा जिला से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दहेज के कारण एक बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी। दहेजलोभी ससुराल वालों ने उस बेटी को सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया। घटना हरनौत थाना क्षेत्र के बिचली बाजार मोहल्ले की है। मृतका चांदनी कुमारी के भाई कृतिमान भारती ने बताया कि 2019 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ माह बाद से ही चांदनी को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। दहेज के लिए उसे मारा-पीटा जाता था।
लेकिन बहन के खुशी के लिए कई बार रुपये दिए गए परंतु उसकी लालच बढ़ती गयी। मृतका के भाई को शक है कि उसे खाने में जहर दे दिया, जब हालत बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद शव को छोड़कर पति फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद लहरी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवास कृतिमान भारती का बयान लेकर संबंधित थाना को भेज दिया गया है।