पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के एएसपी ऑफिस के ठीक सामने वार्ड संख्या 2 में स्थित ज्ञानशीला एकेडमी में चोरों ने एक लाख 15 हजार रुपए कैश तथा कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बीती रात चोरी कर ली। स्कूल के निदेशक अमित कुमार सिंह जब स्कूल पहुंचे, तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और जब अंदर घुसे तो ऑफिस का ताला भी टूटा हुआ था। ऑफिस के ड्रॉअर में रखे हुए नकद 1 लाख 15 हजार रुपए चोरी कर लिए गए थे, वहीं ऑफिस के सामानों को तितर बितर कर दिया गया था। जब वो क्लासरूम में गए, तो वहां भी ताला टूटा हुआ पाया गया, और वहां से 55 इंच के एलईडी टीवी को भी खोल लिया गया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद एएसआई शशिरंजन के नेतृत्व में लगभग 11 बजे पुलिस स्कूल में जांच पड़ताल करने पहुंची। उसके बाद बाढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। स्कूल के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर स्टाफ एवं शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने के लिए बैंक से 1 लाख 15 हजार रुपए निकालकर लाया था, जिसे कार्यालय के ड्रॉअर ने रख दिया गया था। स्कूल बंद होने के बाद वे घर चले गए और जब सुबह आया तो कार्यालय और गेट का ताला टूटा हुआ पाया। सीसीटीवी कैमरा का तार को भी तोड़ दिया गया था। उन्होंने बताया कि लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!