पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में स्थित एनटीपीसी में बिजली उत्पादन के दौरान राख निकलता है, जिसका उपयोग गड्ढे की भराई, सड़क निर्माण या ईंट कंपनी में ईंट बनाने में किया जाता है, जिसे पहुंचाने के लिए हाइवा का उपयोग किया जाता है। आपको बता दें कि हाइवा द्वारा राख की ढुलाई का काम नियम को ताख़ पर रखते हुए किया जाता है। हाइवा चालक बिना अच्छी तरह से ढके एनएच पर तेज गति से ढुलाई का काम करते हैं। इससे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं। कुछ समय पहले अनुमंडल प्रशासन के द्वारा ऐसे चालकों पर जुर्माना भी किया गया है। बावजूद इसके हाइवा चालकों के मनमानी में कोई कमी नहीं आई है और आज भी हाइवा पर राख की ढुलाई का काम अवैध तरीके से किए जा रहा है। कभी कभी बाइक चालक की आंख में हाइवा पर रखे राख उड़कर पड़ जाती है, जिससे बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। चूकि राख के आंख में पड़ने के बाद आंखें बंद हो जाती है और दुर्घटना होने का खतरा लगातार बना रहता है। इतना ही नहीं राख के सड़कों पर गिरने से पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। जब कोई वाहन सड़क पर से तेजी से गुजरता है, तो सड़क पर पड़ा हुआ राख उड़कर लोगों के बालों और आंखों में भर जाता है। अतः किसी प्रकार की भावी दुर्घटना न हो, प्रशासन को ऐसे वाहनों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।

By LNB-9

error: Content is protected !!