कार्य अभिकरण ग्रामीण कार्य बिभाग कार्य प्रमंडल राजगीर के द्वारा नई अनुरक्षण नीति के तहत बनाई गई सड़क एवं पुल मात्र 2 महीने में ही दम तोड़ रही है। यह स्थिति नालन्दा जिले में सिलाव भुई रोड से गोरमा गांव जाने वाली पथ का है, जिसका निर्माण एजेंसी के संवेदक दिलीप कुमार वर्मा के द्वारा कराया गया है। 80.354 लाख की लागत से 1.45 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है तथा जगह जगह पर 4 पुलिया एवं एक पुल का निर्माण किया गया है। जिसका निर्माण कार्य 16 अप्रैल 2024 को पूरा हुआ है और दो माह में ही पूरी सड़क में दरार आ गयी है,साथ ही साथ निर्माण की गई सभी पुल पुलिया में भी दरार एवं धँस रहा है, जिससे इस मार्ग से गुजरने बाले लोगों की कभी भी जान भी जा सकती है।


ग्रामीण ने बताया कि निर्माण कार्य काफी घटिया तरीके से की गई है।कालीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दिया गया है,जिससे पूरा सड़क में दरार पड़ गया है, और पुल पुलिया के निर्माण में भी गुणवत्ता का ख्याल नही रखा गया है, जिसका नतीजा है कि मात्र दो माह ही पुल भी टूट रहा है।बताया कि जो स्थिति हैं कभी भी बड़ी हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता है।क्योंकि इसी पुल और सड़क से गाँव के बच्चे पढ़ने के लिये विद्यालय आते जाते हैं,कभी भी टूटे पुल को पार करने के दौरान स्कूल की गाड़ी हादसा का शिकार हो सकता है।


ग्रामीणों ने माँग किया है कि अबिलम्ब संवेदक पर कारबाई कर सड़क और पुल को दुरुस्त किया जाय।

By LNB-9

error: Content is protected !!