पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा स्थित महंत राम नारायण पुरी उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय की भूमि पर कराए जा रहे पक्के मकान के अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए सकसोहरा थाना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बेलछी), अंचलाधिकारी (बेलछी), अनुमंडल पदाधिकारी (बाढ़) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी (पटना) से आवेदन लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि कई दशक पूर्व इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्ति बालेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा भूमि विद्यालय के नाम दान दी गई थी, लेकिन अब उसे अवैध रूप से बेचकर कुछ लोगों द्वारा उस जमीन पर पक्का मकान और अवैध मार्केट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार यदि प्रशासन ने अविलंब जमीन पर निर्माण कार्य नही रोका, तो इसके लिए सड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा। बताया जाता है कि इस भूमि की रजिस्ट्री बालेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा तत्कालीन माननीय राज्यपाल, बिहार के नाम से कर दिया गया था। परंतु पूर्व के प्रधानाध्यापकों के द्वारा भूमि के अधिग्रहण के बाद दाखिल-खारिज नही कराया जा सका था। आवेदन के माध्यम से सभी आलाधिकारियों से संज्ञान में लेते हुए आग्रतर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।