पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के नीलम पिक्चर पैलेस पर 1981 से चल रहे विवाद को आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में कमिश्नर अरुण कुमार के द्वारा तख्ताबंदी कर समाप्त कर दिया गया। बता दें कि सुरेंद्र प्रसाद साह बनाम बंकिम चंद वगैरह व अन्य के बीच कोर्ट में मामला चल रहा था, जिसका टाइटल सूट 38/81 था। इस प्रकार 43 वर्षों से कोर्ट में चल रहे मामले का निपटारा कर दिया गया। इसके तहत कमिश्नर अरुण कुमार के नेतृत्व में नीलम पिक्चर पैलेस में तख्ताबन्दी कार्य का संपादन किया गया।
मौके पर बाढ़ के अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह दंडाधिकारी के रूप में मौजूद रहे। तख्ताबंदी कर कार्यों का समापन करने के बाद कमिश्नर के द्वारा नीलम पिक्चर पैलेस के अंतर्गत 30 ताले जड़ दिए गए एवं दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए दस दिन का समय दिया गया है।