बाढ़। सैम डांस एकेडमी बाढ़ के द्वारा दो दिवसीय एक्सट्रीम डांस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन बाढ़ बाजार गोला रोड स्थित नेत्रदान भवन में संपन्न हुआ। रविवार को दो दिवसीय डांस कैंप का समापन समारोह बड़े धूमधाम से किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम में सैम डांस एकेडमी एवं बाढ़ के स्थानीय बच्चों के द्वारा बेहतरीन डांस का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे दर्शक देखकर झूम उठे। इस अवसर पर डांस टीचर सह कोरियोग्राफर श्रान्ति सिन्हा एवं शम्भू कुमार मौजूद थे। कैंप का नेतृत्व रांची से आये डांस एक्सपर्ट शुभम सागर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि वैसे बच्चे जिनको डांस में रुचि है और जिन्हें ठीक से संसाधन मुहैया नहीं हो पाते हैं, उनको विभिन्न डांस स्टाइल के बारे में जानकारी देना। यहां पर सीजन 1 कार्यक्रम में हिपहॉप डांस के बारे में दो दिवसीय ट्रेनिंग दी गयी। इसी तरह से आगे भी सीजन 2 सीजन 3 के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। समारोह का आयोजन प्रभाकर रंजन सिन्हा के द्वारा किया गया। प्रभाकर रंजन सिन्हा ने कहा कि बाढ़ की धरती पर प्रतिभा की कमी नहीं है। हम लोग चाहते हैं कि यहां पर बच्चों के लिए एक मंच की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पहली बार डांस शिविर में हमें अभिभावकों एवं बच्चों का काफी सहयोग मिल रहा है। यहां पर बच्चे और अभिभावक काफी उत्साहित हैं। डांस शिविर के इस अवसर पर मेधा आश्रम के डायरेक्टर कौशल कुमार, वार्ड पार्षद कविता देवी, भाजपा नेता संजीव कुमार मुन्ना एवं भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री रेखा देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।