बाढ़। हाल ही में चेन्नई में संपन्न 12 वीं जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले बाढ़ अनुमंडल के खुशहालचक पंचायत के पूर्व मुखिया राजाराम यादव के पुत्र बबलू कुमार के बाढ़ शहर आगमन पर उनके स्वागत में युवाओं की हुजूम उमड़ पड़ी। एएनएस कॉलेज के हॉल में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज बाढ़ और बिहार के लिए गर्व का दिन है। धन्य है बाढ़ की रत्नगर्भा धरती जिसने बबलू जैसे यशस्वी लाल को जन्म दिया। उन्होंने नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वे रचनात्मक संघर्ष के बलबूते ‘रियल दबंग’ बनने का काम करें और बाढ़ के टेढ़ेपन व अकड़पन की छवि को समाप्त कर इसके उज्ज्वल पक्ष को आलोकित करें। संयोजन व संचालन करते हुए समाजसेवी हेमंत कुमार ने कहा कि दुनिया का इतिहास और भूगोल वही बदलते हैं जो तकदीर को ठोकर मारकर तदबीर को आजमाते हैं। अपने भव्य स्वागत से अभिभूत बबलू कुमार ने अपनी दिनचर्या, खान-पान और व्यायाम-अभ्यास की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि बड़ा लक्ष्य पाने के लिए बड़ी कुर्बानी देनी पड़ती है। संघर्ष ही वह कुँजी है जो विघ्न-बाधा रुपी ताले को खोलकर सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। स्वागत भाषण जद यू के कला-संस्कृति व खेल-कूद प्रकोष्ठ के बाढ़ जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया, जबकि मंगलाचरण कवि जितेन्द्र चैतन्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राजाराम यादव “मुखिया जी” , विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी विवेक कुमार, शिक्षाविद् सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी गाँधी जी, डॉ अनुज कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, रवीन्द्र यादव, कोच गौतम कुमार, कलाकार डब्लू सिंह, छात्र नेता केशव कुमार, टार्जन कुमार, आनंद प्रकाश, दीपक कुमार, शशि यादव, राणा शत्रुध्न सिंह , श्लोक सिंह एवं हर्ष कुमार,संजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-नौजवान मौजूद थे।